संवाददाता, कोलकाता उत्तर कोलकाता के सिंथी इलाके में हुई तीन करोड़ रुपये मूल्य के सोने की सनसनीखेज लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मुख्य आरोपी और वर्कशॉप के पूर्व कर्मचारी सैदुल मंडल को हुगली जिले के खानाकुल इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी दूसरे राज्य भागने की फिराक में था, लेकिन समय रहते उसे पकड़ लिया गया. लालबाजार के खुफिया विभाग के अधिकारियों का मानना है कि सैदुल इस लूट में अकेला नहीं था, बल्कि उसके साथ कई और लोग भी शामिल थे. पुलिस अब सैदुल से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है. लालबाजार डकैती निरोधक शाखा के अधिकारियों के अनुसार, सैदुल ने गिरोह बनाकर इस लूट की साजिश रची थी और घटना के बाद दूसरे राज्य भागने की योजना बना रहा था. पुलिस अब गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है.बुधवार को हुई थी वारदात घटना बीते बुधवार शाम की है, जब सिंथी इलाके में एक स्वर्ण कारीगर से बंदूक की नोक पर करीब तीन करोड़ रुपये मूल्य का ठोस सोना लूट लिया गया था. जांच में पता चला कि कारीगर का वर्कशॉप राजा अपूर्व कृष्णा लेन में स्थित है. वह बड़ाबाजार से लगभग दो किलो 380 ग्राम सोना लेकर लौट रहा था. इसी दौरान दो हथियारबंद बदमाशों ने उसे रोका, उसकी पिटाई की और सोना और स्कूटी लूटकर फरार हो गये. बाद में लूटी गयी स्कूटी बरानगर बाजार के पास बरामद हुई. सीसीटीवी से मिला सुराग सिंथी थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद लालबाजार डकैती निरोधक शाखा ने जांच शुरू की. विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि आरोपी सैदुल मंडल घटना स्थल के पास ही मौजूद था और अपने साथियों को निर्देश दे रहा था. पुलिस की ओर से की गयी जांच में उसके हुगली के खानाकुल स्थित घर का पता चला, जिसके बाद पुलिस ने वहां नजर रखनी शुरू की. गुप्त सूचना मिलने पर बुधवार रात छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

