15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वृद्धा को बेहोश कर घर से गहनों व नकदी की चोरी

महानगर में एक बार फिर वृद्धा को निशाना बनाकर चोरी की वारदात सामने आयी है. मामला गार्डेनरीच के मटियाबुर्ज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर रोड का है, जहां शुक्रवार देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर वृद्धा को बेहोश किया और जेवर व नकदी की चोरी कर ली.

कोलकाता.

महानगर में एक बार फिर वृद्धा को निशाना बनाकर चोरी की वारदात सामने आयी है. मामला गार्डेनरीच के मटियाबुर्ज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर रोड का है, जहां शुक्रवार देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर वृद्धा को बेहोश किया और जेवर व नकदी की चोरी कर ली.

सूत्रों के अनुसार, तीन मंजिला उस मकान में दो वृद्ध महिलाएं रहती हैं. घटना के समय अशोका चट्टोपाध्याय नामक महिला एक रिश्तेदार के घर आयोजित कार्यक्रम में गयी थीं और वहीं ठहरी हुई थीं. घर में उनकी रिश्तेदार आरती चट्टोपाध्याय अकेली थीं. आरोप है कि रात में सोते समय बदमाशों ने कमरे में कोई रासायनिक स्प्रे किया, जिससे आरती गहरी नींद में चली गयीं. इसके बाद ऊपर के कमरे में रखी अलमारियों और दराजों से सोने के गहने, करीब 80 हजार रुपये नकद, मंदिर में रखे भगवान की मूर्ति के चांदी के मुकुट समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिये गये. सुबह जब घटना का पता चला तो इलाके में सनसनी फैल गयी.

सूचना पाकर मटियाबुर्ज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्धा से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि रात में कुछ हल्की आवाजें सुनी थीं, लेकिन तबीयत ठीक न होने के कारण उठ नहीं सकीं. पुलिस ने मौके से रासायनिक नमूने जब्त किये हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel