हुगली. एसएससी परीक्षा के दौरान चुंचुड़ा के बिनोदिनी उच्च बालिका विद्यालय के सामने पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला. धनियाखाली की रहने वाली परीक्षार्थी शर्मिष्ठा बंद्योपाध्याय रविवार को जब परीक्षा देने पहुंचीं, तो उनके साथ उनकी डेढ़ साल की बच्ची भी थी. परीक्षा केंद्र में प्रवेश के बाद बच्ची को उसकी देखभाल के लिए दादा शांतनु बंद्योपाध्याय के पास छोड़ गयी. शांतनु परीक्षा समाप्त होने तक बच्ची को गोद में लेकर विद्यालय के बाहर सड़क किनारे इंतजार कर रहे थे. इस बीच, बच्ची रोने लगी. इसी दौरान चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की महिला अधिकारी जयंती अधिकारी दां की नजर बच्ची पर पड़ी. उन्होंने दादा की गोद से बच्ची को अपने हाथों में लिया और काफी देर तक उसे दुलारती रहीं. परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस अधिकारी का यह स्नेहमयी रूप देखकर आसपास मौजूद लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान छा गयी. परिवार के लोग पुलिस की इस संवेदनशीलता से काफी प्रभावित हुए. दादा शांतनु बंद्योपाध्याय ने भावुक स्वर में कहा : महिला पुलिसकर्मी ने अपने कर्तव्य का पालन करने के बीच जिस तरह मेरी पोती को गोद में लेकर प्यार किया और समय बिताया, वह हमारे लिए बहुत सुखद अनुभव रहा. सच कहूं, तो यह पल हमेशा याद रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

