कवायद. विवि में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने की तैयारी
कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा सुधार के लिए कुल 200 कैमरे लगाने का दिया है सुझाव
कोलकाता. जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में लगातार बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच राज्य सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है. कोलकाता पुलिस ने विश्वविद्यालय परिसर में कम से कम 200 सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव दिया है. इसी बीच, राज्य सरकार ने जेयू के मुख्य और सॉल्टलेक दोनों परिसरों में 70 सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए वित्तीय स्वीकृति दे दी है. साथ ही, 32 प्रशिक्षित सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति का प्रस्ताव भी वित्त विभाग के अनुमोदन के लिए भेजा गया है. विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार, हाल ही में आयोजित बैठक में प्रो-वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार ने राज्य सरकार के प्रतिनिधियों से दो नये सुरक्षा अधिकारी नियुक्त करने का सुझाव दिया. इसके अलावा, कैंपस के तालाब क्षेत्र के चारों ओर बाड़ लगाने, प्रकाश व्यवस्था सुधारने और अन्य सुरक्षा सुधारों के लिए अतिरिक्त धनराशि की मांग भी की गयी.
गौरतलब रहे कि विश्वविद्यालय ने पहले ही उच्च शिक्षा विभाग को दो प्रस्ताव भेजे थे. पहला प्रस्ताव 70 सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए था, जिसकी अनुमानित लागत 68.62 लाख रुपये बतायी गयी थी. इस योजना के अनुसार 50 कैमरे मुख्य परिसर और 20 कैमरे सॉल्टलेक परिसर में लगाये जायेंगे. दूसरा प्रस्ताव 32 प्रशिक्षित सुरक्षा कर्मियों (30 गार्ड और दो सुपरवाइजर) की नियुक्ति से संबंधित था, जिसके लिए मासिक सात लाख 51 हजार 488 रुपये की स्वीकृति मांगी गयी थी. वित्त विभाग ने विश्वविद्यालय को सूचित किया है कि सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति से संबंधित प्रस्ताव पहले उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से वित्त विभाग तक भेजा जाना आवश्यक है. उच्च शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जैसे ही वित्तीय स्वीकृति मिल जायेगी, सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी जायेगी. जेयू के दोनों परिसरों में सीसीटीवी कैमरे और प्रशिक्षित सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति विश्वविद्यालय परिसर की सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

