20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इजरा स्ट्रीट अग्निकांड : अत्यधिक तापमान होने के कारण घटनास्थल का दौरा नहीं कर सकी फॉरेंसिक टीम

दूसरे दिन भी कई जगहों से रह-रहकर निकलता रहा धुआं, कूलिंग प्रक्रिया जारी रखेंगे दमकलकर्मी

दूसरे दिन भी कई जगहों से रह-रहकर निकलता रहा धुआं, कूलिंग प्रक्रिया जारी रखेंगे दमकलकर्मी

कोलकाता. इजरा स्ट्रीट में शनिवार तड़के लगी आग ने तीन मकानों को अपनी चपेट में ले लिया था. आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घटना के दूसरे दिन भी कई जगहों से रह-रहकर धुआं निकलता रहा. इस कारण दमकलकर्मी लगातार पानी डालकर कूलिंग डाउन प्रक्रिया चला रहे थे. आग में एक मकान का एक हिस्सा ढह गया. मकान के पिछले हिस्से में मौजूद सैकड़ों दुकानें मलबे में तब्दील हो गयीं. रविवार को भी पुलिस की तरफ से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती थी. जिन मकानों में आग लगी थी, उनके मुख्य द्वार पर पुलिसकर्मी तैनात किये गये ताकि कोई भीतर न जा सके. इस अग्निकांड में एक मकान को भारी नुकसान पहुंचा है. उसका पूरा हिस्सा मलबे में बदल चुका है. उसके भीतर स्थित सभी दुकानें जलकर राख हो गयी हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, केवल उसी मकान में ही 100 से अधिक दुकानें थीं, जो पूरी तरह जल चुकी हैं. रविवार को भी मकान के भीतर अत्यधिक तापमान होने के कारण फॉरेंसिक विशेषज्ञ जांच के लिए नहीं पहुंचे. घटना को लेकर अब तक थाने में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. दमकल विभाग की तरफ से कहा गया है कि घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच होने के बाद ही वे आगे की कार्रवाई करेंगे. अब भी अपनी दुकान तक नहीं पहुंच सके व्यवसायी

कोलकाता. शनिवार को इजरा स्ट्रीट में लगी आग को तो काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है, लेकिन रविवार सुबह तक संकरी गलियों में जले हुए शटर, तार और टूटे कांच के मलबे ने इलाके को वीरान बना दिया है. व्यवसायियों को रविवार को भी अपने दुकान तक पहुंचने नहीं दिया गया. उन्होंने उम्मीद जतायी कि दमकल अधिकारी उन्हें दुकानों का निरीक्षण करने देंगे. कुछ लोगों को कीचड़ भरे हिस्सों से बचा सामान को निकालने की थोड़ी देर के लिए अनुमति मिली.कुछ दुकानदार जो जले हुए सामान को छान रहे थे, वे एक समय उपकरण या केबल निकालकर फेंक देते थे. कई ने दस्तावेज सुरक्षित रखने के लिए अनुमति मांगी, क्योंकि इस समय कागजात ही उनकी प्राथमिकता है.

आग में कागजात हुए राख, अब कैसे फाइल करेंगे जीएसटी, चिंता में पड़े व्यवसायी

कोलकाता. इजरा स्ट्रीट में शनिवार सुबह भड़की भीषण आग ने सैकड़ों व्यवसायियों के सपनों और करोड़ों रुपये की संपत्ति को मिनटों में राख में बदल दिया है. अब जीएसटी फाइलिंग की तिथि नजदीक आने पर व्यवसायियों की चिंता बढ़ गयी है, क्योंकि आग में उनकी जीएसटी के महत्वपूर्ण दस्तावेज और नकद राशि भी जल गयी. व्यवसायी राकेश शर्मा ने बताया : हमारे जीएसटी के सभी कागजात बगल की दुकानों में रखे हुए है, जो पूरी तरह से जल गये. लाखों रुपये का स्टॉक और नकद राशि भी खत्म हो गया. अब हमारे पास जीएसटी दाखिल करने के लिए जरूरी दस्तावेज ही नहीं हैं.

रमेश सिंह नामक एक अन्य व्यवसायी ने कहा : कुछ दुकानों में नोटों के बंडल पड़े थे, जो जल गये. हमने अपनी जीवन भर की जमा-पूंजी खो दी है. ऊपर से हमें टैक्स की समय-सीमा चूकने पर जुर्माना भी देना पड़ सकता है. अनुमान है कि सामान, संपत्ति, दुकान की फिटिंग, दस्तावेज और धार्मिक कलाकृतियों को मिलाकर कुल नुकसान 100 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है. बाजार बंद होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन आग तेजी से फैली, क्योंकि दुकानों में महंगे, अत्यधिक ज्वलनशील सामान और बिना बीमा वाले उपकरण भरे थे. जीएसटी विभाग से इस बारे में बातचीत की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel