कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के आयुक्त धवल जैन के नेतृत्व में बड़ाबाजार होटल में लगी आग की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में डीजी बिल्डिंग, लाइसेंस चीफ मैनेजर, फायर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शामिल हैं. गठित कमेटी को लेकर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने अपने कक्ष में जरूरी बैठक की. बैठक के बाद यह बताया गया कि नवगठित कमेटी के सदस्य गुरुवार को घटनास्थल का दौरा करेंगे. इसके बाद कोलकाता में इस तरह की इमारतों की पहचान करने का काम किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

