हुगली. चंडीतला पेट्रोल पंप पर मंगलवार को ऐसा हादसा हुआ जिसने इलाके के लोगों को दहला दिया. आनंद घरामी, जिनके पिता का निधन एक दिन पहले ही हुआ था, बेटे के साथ जरूरी काम से निकले थे. लेकिन लौटते वक्त पेट्रोल पंप पर उनकी बाइक अचानक आग का गोला बन गयी. जानकारी के अनुसार, आनंद ने पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही बाइक आगे बढ़ायी, उनका छोटा बेटा, जो टैंक पर बैठा था, अचानक बोला- “पैर में बहुत गरमी लग रही है, जल रहा है.” उसी समय बाइक से धुआं उठने लगा. आनन-फानन में आनंद ने बेटे को नीचे उतारा, तभी बाइक में भीषण आग लग गयी. आसपास मौजूद लोगों और पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने तुरंत अग्निशामक यंत्र और पानी की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी पल्सर बाइक जलकर राख हो गयी. सौभाग्य से आनंद और उनका बेटा सुरक्षित बच गये. पहले से ही पिता के निधन से गमगीन आनंद के लिए यह घटना किसी और बड़े सदमे से कम नहीं थी. उन्होंने कहा कि अगर बेटे को समय पर नीचे नहीं उतारा गया होता, तो हादसा बेहद गंभीर हो सकता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

