कोलकाता. साल के आखिरी में राज्य कड़ाके की ठंड की चपेट में है. कोलकाता समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तापमान गिर रहा है. इसके साथ ही उत्तरी हवाएं भी चल रही हैं. जिन जगहों पर तापमान ज्यादा नहीं गिरा है, वहां भी ठंडी हवा का असर दिख रहा है. पूरे राज्य में कोहरे की चादर बिछी हुई है. सोमवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को यह 14 डिग्री सेल्सियस था. सोमवार को बांकुड़ा का तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. यह दक्षिण बंगाल में सबसे कम रहा. इसके अलावा आसनसोल में तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस, बर्दवान में 9.4 डिग्री सेल्सियस, श्रीनिकेतन में 10 डिग्री, बहरमपुर में 10 डिग्री, कलाईकुंडा में 10 डिग्री, मेदिनीपुर में 10.8 डिग्री, कांथी में 11.5 डिग्री, पानागढ़ में 11.2 डिग्री, पुरुलिया में 11 डिग्री, कल्याणी में 11 डिग्री, बैरकपुर में 12.4 डिग्री, दीघा में 12 डिग्री, कृष्णानगर में 12 डिग्री, उलबेड़िया में 12.6 डिग्री, साॅल्टलेक में 13.8 डिग्री और दमदम में 13.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. सोमवार को दार्जिलिंग में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पूरे राज्य में सबसे कम था. इसके अलावा अलीपुरदुआर में पारा गिर कर नौ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने हर जगह हल्के से मध्यम कोहरे की चेतावनी जारी की है. इसके चलते विजिबिलिटी 999 मीटर से घटकर 200 मीटर हो सकती है. वहीं, दार्जिलिंग, कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर में घना कोहरा रहेगा. विजिबिलिटी 199 मीटर से घटकर 50 मीटर हो सकती है. दोपहर में कूचबिहार में कुछ जगहों पर कोहरे में विजिबिलिटी लगभग जीरो है. अगले तीन दिनों में तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

