कोलकाता. न्यूटाउन बस स्टैंड से सटे एक पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार दोपहर तेल से भरे एक टैंकर में अचानक आग लग गयी. अचानक उठे धुएं को देखकर चालक ने समझदारी दिखाते हुए टैंकर को तुरंत पंप क्षेत्र से थोड़ा दूर ले गया. उसकी त्वरित सूझबूझ से पेट्रोल पंप और आसपास के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बड़ा हादसा टल गया. सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं. न्यूटाउन थाना, ट्रैफिक गार्ड और विधाननगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

