10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जुलूस के बाद तनाव, भाजपा तृणमूल में आरोप–प्रत्यारोप

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद चांपदानी में भाजपा की ओर से निकाले गए विजय जुलूस ने रविवार रात विवाद का रूप ले लिया.

क्लब में तोड़फोड़, तृणमूल कांग्रेस पर लगा आरोप

हुगली. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद चांपदानी में भाजपा की ओर से निकाले गए विजय जुलूस ने रविवार रात विवाद का रूप ले लिया. वार्ड 12 और 22 से निकली इस रैली के बाद इलाके में अचानक तनाव फैल गया. भाजपा का आरोप है कि जुलूस समाप्त होने के तुरंत बाद तृणमूल समर्थकों ने उनके कार्यकर्ताओं पर हमला किया और देर रात भाजपा संचालित एक क्लब में तोड़फोड़ की.

भारतीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष संजय चौधरी के अनुसार, तृणमूल समर्थक उनके घर के सामने पहुंचे, गाली-गलौज की और भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटा. भाजपा नेता हरि मिश्र ने कहा कि यह हमला तृणमूल आश्रित असामाजिक तत्वों की करतूत है.

तृणमूल ने आरोप खारिज किये पुलिस ने बढ़ायी निगरानी

तृणमूल ने भाजपा के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. चांपदानी के विधायक और श्रीरामपुर संगठनात्मक जिला अध्यक्ष अरिंदम गुईन ने कहा कि वार्ड 22 में टूटा हुआ क्लब, भाजपा पार्टी ऑफिस नहीं है. इसे मुद्दा बनाकर भाजपा झूठा प्रचार कर रही है. उन्होंने घटना को भाजपा की आंतरिक गुटबाजी का नतीजा बताया. तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है. देर रात तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel