बैरकपुर. पानीहाटी के पीबी घाट पर अपने दोस्तों के साथ गंगा में नहाने गये एक 12 वर्षीय किशोर अब्दुल कादिर की डूबने से मौत हो गयी. अब्दुल सलीमिया हाई स्कूल में कक्षा छह का छात्र था और कमरहट्टी के वार्ड नंबर दो के न्यू लाइन का निवासी था. जानकारी के अनुसार, अब्दुल अपने दो दोस्तों के साथ गंगा में नहा रहा था, तभी वह डूबने लगा. उसके दोस्तों ने चीखना शुरू कर दिया और तुरंत घर जाकर इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. खड़दह और कमरहट्टी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. मौके पर आपदा प्रबंधन समूह की टीम भी बुलायी गयी. इस बीच, स्थानीय लोगों की मदद से किशोर को गंगा से बाहर निकाला गया और तुरंत सागर दत्ता अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है