कोलकाता. सुशील पोद्दार कनफेडेरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रेड एसोसिएशन (सीडब्ल्यूबीटीए) के पांचवीं बार अध्यक्ष बन गये हैं. संस्था के रजत जयंती वर्ष के आयोजन के साथ ही विगत मंगलवार को महानगर के एक पांच सितारा होटल में एसोसिएशन की 24वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) भी हुई. सीके वरदराजन के संचालन में हुई एजीएम में सुशील पोद्दार को पांचवी बार संस्था का अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की गयी. समारोह में उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इस घोषणा का स्वागत किया. इस अवसर पर सीडब्ल्यूबीटीए के पूर्व अध्यक्षों और संस्था के अन्य कद्दावर सदस्यों तथा पदाधिकारियों का सम्मान भी हुआ. सम्मानित किये गये लोगों में फिरोज अली, वीके भंडारी, पीके रायजादा, आरके राठी, एनके कपाड़िया, प्रदीप लुहारीवाला, एसके चोराड़िया, गोकुल बिहारी साहा, राजेश भाटिया व अन्य प्रमुख थे. बताया गया है कि पांचवी बार सीडब्ल्यूबीटीए का अध्यक्ष बने श्री पोद्दार के नेतृत्व वाली एक्जीक्यूटिव कमेटी में डीके जैन, सीके वरदराजन, मुस्तफा खासमवाला, जेएल बरड़िया, सत्यप्रकाश साव, प्रदीप खेतान, चंद्रेश मेघानी, जीएस कोठारी, एसके अग्रवाल, एकबाल पटेल, मोहन बाजोरिया, निर्मल सराफ, रवि गुप्ता, संजीव मेहरोत्रा, पीके लुहारीवाला और केके चांदगोठिया शामिल किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

