23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, कल होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने प्रशिक्षु चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गयी 20 अगस्त की वाद सूची के अनुसार, प्रधान न्यायाधीश डीवाइ चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ मंगलवार को इस मामले पर सुनवाई करेगी.

राज्य में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से ठप हैं स्वास्थ्य सेवाएं

एसएसकेएम के ट्रॉमा सेंटर में मरीज की मौत के बाद तोड़फोड़

संवाददाता, कोलकाता

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में राज्यभर के सरकारी अस्पतालों के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल रविवार को भी जारी रही, जिससे राज्य में लगातार 10वें दिन स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं. सरकारी अस्पतालों में रविवार को बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) बंद रहने के कारण मरीजों की भीड़ कम रही, लेकिन वरिष्ठ चिकित्सकों ने आपातकालीन विभाग में सेवाएं जारी रखीं. उधर, सुप्रीम कोर्ट ने प्रशिक्षु चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गयी 20 अगस्त की वाद सूची के अनुसार, प्रधान न्यायाधीश डीवाइ चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ मंगलवार को इस मामले पर सुनवाई करेगी. कलकत्ता हाइकोर्ट ने हाल ही में मामले की जांच कोलकाता पुलिस से सीबीआइ को स्थानांतरित कर दिया था.आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में जूनियर डॉक्टर से बलात्कार और हत्या की वारदात के बाद देशभर में व्यापक स्तर पर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच, शहर के एसएसकेएम अस्पताल के ट्रॉमा केयर सेंटर में भर्ती एक मरीज की मौत के बाद तोड़फोड़ की घटना सामने आयी. खबर पाकर अस्पताल परिसर में तैनात बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और काफी कोशिश के बाद स्थिति को सामान्य किया. इस घटना के कारण अस्पताल परिसर में काफी देर तक अशांति व्याप्त रही. भवानीपुर थाने की पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए तोड़फोड़ की घटना में तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

क्या है मामला: अस्पताल सूत्रों का कहना है कि पोर्ट इलाके के खिदिरपुर के निवासी 15 वर्षीय किशोर पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में बोन कैंसर की बीमारी के चलते भर्ती था. गत कुछ दिनों से अस्पताल के ट्रॉमा केयर में पांचवीं मंजिल पर उसका इलाज चल रहा था.

रविवार को एक्स-रे कराने के दौरान किशोर की मौत हो गयी. अस्पताल सूत्र बताते हैं कि इस घटना की खबर पाकर बड़ी संख्या में मरीज के परिजन अस्पताल के उक्त विभाग में पहुंचे. इसके बाद कुछ लोगों ने चिकित्सा में लापरवाही के कारण किशोर की मौत होने का आरोप लगाकर अस्पताल ट्रॉमा केयर बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. वार्ड में रखी मशीनें तोड़ दी गयीं. खिड़कियों के शीशे भी तोड़ दिये गये.

चिकित्सक को मारा घूंसा: अस्पताल सूत्र बताते हैं कि गुस्साए लोगों ने वहां ड्यूटी में तैनात डॉक्टर के साथ हाथापाई शुरू कर दी. उसे घूंसा जड़ने का भी आरोप है. इसे देख अन्य लोगों बीच बचाव के लिए वहां पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद स्थिति को सामान्य किया गया. इस घटना के कारण काफी देर तक वार्ड में तोड़फोड़ चलती रही. पुलिस ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई कर तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. उनके साथ और कौन शामिल हैं, पुलिस इसका पता लगा रही है. पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद से तोड़फोड़ करनेवाले आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें