हुगली. पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति विवाद एक बार फिर उभर आया है. एसएससी परीक्षा देने आए योग्य बेरोजगार शिक्षकों के आंदोलनकारी नेता सुमन विश्वास ने रविवार को लान किया कि योग्य उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित कराने की मांग को लेकर वे सुप्रीम कोर्ट जायेंगे. सुमन विश्वास ने कहा कि अयोग्य उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गयी, लेकिन योग्य अभ्यर्थियों की सूची अब तक सार्वजनिक नहीं की गयी. जो उम्मीदवार योग्य हैं, उन्हें फिर से परीक्षा क्यों देनी पड़ रही है? यह सरासर अन्याय है. हुगली के चुंचुड़ा स्थित बिनोदिनी बालिका उच्च विद्यालय में परीक्षा देने पहुंचे सुमन विश्वास ने पत्रकारों से कहा, “यह परीक्षा भी रद्द होगी. एसएससी की ‘लिस्ट-वन’ में कई अयोग्य उम्मीदवार शामिल हैं. यह परीक्षा सिर्फ गड़बड़ियों को छिपाने का प्रयास है. हम अदालत में इसका विरोध करेंगे.” उन्होंने आगे कहा कि वे और उनके साथी केवल समाजहित और योग्य उम्मीदवारों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

