23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल ने सुकांत पर लगाया रवींद्रनाथ व ऋषि बंकिम का अपमान करने का आरोप

कथित तौर पर एक कार्यक्रम के मंच पर भाषण देते समय मजूमदार के पैरों के पास कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर और बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की तस्वीरें रखी दिखीं थीं.

कोलकाता. भाजपा सांसद और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार एक नये विवाद में फंस गये हैं. तृणमूल कांग्रेस की ओर से मजूमदार पर कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर व ऋषि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय का अपमान करने का आरोप लगाया और उन्हें अविलंब माफी मांगने की मांग की है. कथित तौर पर एक कार्यक्रम के मंच पर भाषण देते समय मजूमदार के पैरों के पास कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर और बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की तस्वीरें रखी दिखीं थीं. यह तस्वीर सामने आते ही राजनीति गरमा गयी है. गुरुवार को तृणमूल भवन में तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष व शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने संवाददाताओं को संबोधित किया. तृणमूल नेताओं ने सवाल उठाया कि आखिरकार मजूमदार उपरोक्त घटना पर माफी क्यों नहीं मांग रहे हैं? तृणमूल ने हाल ही में एक्स पर एक पोस्ट (जिसकी सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर ने नहीं की है) साझा की थी. उसमें देखा जा रहा है कि मजूमदार भाषण दे रहे हैं और पास में टैगोर व चट्टोपाध्याय की तस्वीरें रखी हुई थीं. इस दिन संवाददाता सम्मेलन में घोष और बसु ने इस पर जमकर निशाना साधा. घोष ने आरोप लगाया कि भाजपा ने कभी बंगाल और बंगालियों को सम्मान नहीं दिया है और यह घटना उसका ताजा सबूत है. बसु ने भी सवाल किया : एक बंगाली होकर और शिक्षा राज्य मंत्री होने के बावजूद मजूमदार ने ऐसी गलती कैसे कर दी. दोनों नेताओं ने जोर देकर कहा कि मजूमदार को अविलंब सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel