कोलकाता. राज्यसभा सदस्य व तृणमूल नेता सागरिका घोष ने दुर्गापुर के निजी मेडिकल कॉलेज में छात्रा से दुष्कर्म मामले को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है. रविवार को उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतागण महिलाओं के साथ हो रहे आपराधिक घटनाओं पर भी घटिया और निचले स्तर की राजनीति कर रहे हैं. सागरिका घोष ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में लिखा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा ने महिलाओं के खिलाफ अपराध को भी राजनीतिक हथियार बना लिया है.” दुर्गापुर में छात्रा के साथ हुई घटना को लेकर सांसद घोष ने बंगाल सरकार के कदमों की तारीफ करते हुए तथ्य गिनाये और कहा- उपरोक्त घटना में शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले में कड़ी और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. राज्य सरकार का रुख साफ है- महिलाओं के खिलाफ अपराध पर शून्य सहिष्णुता. घोष ने कहा, “पीड़िता और उसके परिवार के साथ सरकार और जनता पूरी एकजुटता के साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री ने निजी संस्थानों को भी रात में सुरक्षा के उच्च मानक लागू करने की हिदायत दी है. सांसद ने दावा किया कि “केंद्र सरकार के अपने आंकड़े बताते हैं कि बंगाल महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित राज्यों में से एक है.” इसके बाद ही घोष ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “प्रिय भाजपा, गंदी राजनीति छोड़िए और लैंगिक न्याय के लिए असली काम कीजिए.” दुर्गापुर में हुई घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में फिर एक बार सत्तारूढ़ तृणमूल और भाजपा के बीच महिला सुरक्षा को लेकर जुबानी जंग छिड़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

