कोलकाता. नदिया के धुबुलिया थाना क्षेत्र के सिंहहाटी में मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक ट्रक को रोककर भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा बरामद किया. चैतन्य कॉलेज के पास पकड़े गये इस ट्रक से करीब 230 किलोग्राम गांजा मिला, जिसे 27 सीलबंद बोरियों में छिपाकर लाया जा रहा था. मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है.प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह प्रतिबंधित सामान उत्तर बंगाल से लाया गया था और इसे अवैध तरीक से बेचने की तैयारी थी. बरामद मादक पदार्थ की ग्रे मार्केट में आनुमानिक कीमत करीब एक करोड़ रुपये बतायी गयी है. घटना के संबंध में धुबुलिया थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सद्दाम मंडल (21), नीलकंठ सरकार (25), इंद्रजीत राय (25) और अमीर हुसैन (23) हैं.
जबकि अन्य तीनों आरोपी उत्तर बंगाल के निवासी हैं. एसटीएफ तस्करी के पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

