कोलकाता.
बिहार में चुनाव का मौसम खत्म होते ही भाजपा अब बंगाल पर निशाना साध रही है, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने यह संकेत दिये हैं. शनिवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोला. शमिक ने कहा : यह बंगाल में दीदी का आखिरी चुनाव होगा. उन्होंने दावा किया कि बंगाल की जनता बदलाव के पक्ष में है और तृणमूल के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है. तृणमूल पर कड़े शब्दों में हमला बोलते हुए उन्होंने कहा : साहब, बदलाव हो या न हो, तृणमूल इस बार जनता के श्राप से बच नहीं पायेगी.उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार, जबरन वसूली और प्रशासनिक कुप्रबंधन का जवाब इस बार जनता वोटों से देगी. बिहार में भाजपा की सफलता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के नतीजों ने साबित कर दिया है कि लोग विकासोन्मुखी राजनीति चाहते हैं. उनका दावा है कि इस बार बंगाल में यह रुझान और भी स्पष्ट होगा. राजनीतिक गलियारों में शमिक की इस टिप्पणी को बंगाल में आने वाले राजनीतिक संघर्ष की भविष्यवाणी के तौर पर देखा जा रहा है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने कहा है कि बिहार की जीत बंगाल की अहंकारी सरकार को उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने कहा कि लोगों ने अतीत का बिहार देखा है और जंगलराज देखा है. वहीं लोगों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को देखा है. नरेंद्र मोदी की डबल इंजन सरकार देखी है. यह चुनाव परिणाम उसी का प्रतिबिंब है, जिस तरह से लोगों ने तेजस्वी के तेज को उखाड़ फेंका है, अब 2026 में पश्चिम बंगाल की अहंकारी सरकार को उखाड़ फेंकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

