कोलकाता. सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी, न्यूटाउन, अगले वर्ष से चार प्रमुख विषयों में बीटेक पाठ्यक्रम शुरू करने जा रही है. इसमें कुल 240 सीटें उपलब्ध होंगी. विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों में जेवियर स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड संचार इंजीनियरिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग जैसे क्षेत्र शामिल हैं.
बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए छात्रों को बंगाल जेईई, जेईई-मेंस या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा. विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर, फादर फेलिक्स राज ने बताया कि छात्रों को सीधे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा और उक्त परीक्षाओं में से किसी का भी रैंक प्रदान करना होगा. प्रवेश अधिसूचना मार्च में वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी. फादर फेलिक्स राज ने यह भी कहा कि बीटेक कार्यक्रमों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर विशेष ध्यान दिया जायेगा, क्योंकि इन क्षेत्रों में काफी बढ़ती मांग है. इस वर्ष जनवरी में, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से इन आधुनिक विषयों पर जोर देने की अपील की थी.
सेंट जेवियर्स कॉलेज के फादर डोमिनिक सैवियो ने भी बताया कि कॉलेज में कुछ नये विषयों में स्नातक कार्यक्रम शुरू करने की योजना है. फादर फेलिक्स ने यह भी कहा कि इन नये पाठ्यक्रमों को रोजगार बाजार की आवश्यकताओं के अनुसार ढालने की जरूरत है, ताकि छात्रों का पलायन रोका जा सके और राज्य के बाहर से भी प्रतिभाशाली छात्र आकर्षित हो सकें. इसके अलावा, सेंट जेवियर्स विश्वविद्यालय 2025-26 शैक्षणिक वर्ष से डेटा विज्ञान और सांख्यिकी में बीएससी पाठ्यक्रम भी शुरू कर रहा है. 2026-27 में बीटेक कार्यक्रमों की शुरुआत के साथ, विश्वविद्यालय अपने पाठ्यक्रमों को भविष्य की मांगों के अनुरूप ढालने पर जोर दे रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

