परीक्षा की मॉडल उत्तर पुस्तिका भी अपलोड की गयी कोलकाता. शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे नवंबर के पहले हफ़्ते में जारी होने की संभावना है. इस संबंध में एसएससी के अध्यक्ष सिद्धार्थ मजूमदार ने कहा- हम नवंबर के पहले हफ्ते में भर्ती परीक्षा के नतीजे प्रकाशित करने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि कक्षा 9-10 और 11-12 के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा सात सितंबर और 14 सितंबर को सुचारू रूप से संपन्न हुई थी. भर्ती परीक्षा की मॉडल उत्तर पुस्तिका के लिए आवेदन जमा होने के बाद एसएससी ने परीक्षा की मॉडल उत्तर पुस्तिका भी अपलोड कर दी है. एसएससी के एक अधिकारी ने बताया कि नौकरी चाहने वालों के पास 25 सितंबर तक उत्तर पुस्तिका को चुनौती देने का मौका था. इसमें 534 आवेदन जमा हो चुके हैं. विशेषज्ञ इन आवेदनों की जांच कर रहे हैं. उनके द्वारा दिये गये सही उत्तर इसी महीने के तीसरे सप्ताह तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिये जायेंगे. शिक्षक भर्ती के परिणाम नवंबर के पहले सप्ताह में प्रकाशित करने की तैयारी चल रही है. एसएससी के लिए अब चुनौती शिक्षक भर्ती को पारदर्शिता के साथ पूरा करना है. आयोग के सूत्रों ने बताया कि एसएससी सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार काम कर रहा है. गौरतलब है कि सात सितंबर और 14 सितंबर को हुई परीक्षा में कुल 5,65,000 लोग बैठे थे. इनमें से 31,000 दूसरे राज्यों से नौकरी चाहनेवाले थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

