ऑनलाइन आवेदन 16 जून शाम पांच बजे से 17 की शाम पांच बजे तक स्वीकार किये जायेंगे
संवाददाता, कोलकातापश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (डब्ल्यूबीएसएससी) ने 31 मई तक अधिसूचना जारी करने के उच्चतम न्यायालय के निर्देश का पालन करते हुए राज्य सरकार के सहायता प्राप्त स्कूलों में नौवीं-दसवीं कक्षा और ग्यारहवीं-बारहवीं कक्षा के 35,726 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की है. डब्ल्यूबीएसएससी की साइट पर गुरुवार देर रात अपलोड किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नौवीं-दसवीं कक्षा के लिए 23,312 शिक्षकों और ग्यारहवीं-बारहवीं कक्षा के लिए 12,514 शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. अधिसूचना में इसके लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गयी है.अधिसूचना में कहा गया है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के परीक्षार्थियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष, पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए तीन वर्ष और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आठ वर्ष की छूट है. परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट की ‘कार्बन कॉपी’ (प्रतियां) दी जायेंगी, जिसे तीन साल तक सुरक्षित रखा जायेगा. ऑनलाइन आवेदन 16 जून शाम पांच बजे से 17 जून शाम पांच बजे तक स्वीकार किये जायेंगे. क्या है मामला : गौरतलब है कि प्रधान न्यायाधीश (सीजेआइ) संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने तीन अप्रैल को कलकत्ता उच्च न्यायालय के 22 अप्रैल, 2024 के उस फैसले को बरकरार रखा था, जिसमें राज्य द्वारा संचालित और सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति को अमान्य करार दिया गया था और पूरी चयन प्रक्रिया को ‘त्रुटिपूर्ण व दागदार’ करार दिया गया था. न्यायालय ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) द्वारा बेदाग पाये गये बर्खास्त शिक्षकों की सेवा अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ाने का 17 अप्रैल को आदेश दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है