27.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीघा और आसपास के क्षेत्रों में जहां-तहां थूकने पर लगेगा जुर्माना

राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक दीघा है. प्रशासन की ओर से दीघा और उसके आसपास के तटीय क्षेत्र ताजपुर, शंकरपुर व अन्य कुछ इलाकों में स्वच्छता को लेकर शुक्रवार को जागररूकता अभियान शुरू किया गया.

हल्दिया. राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक दीघा है. प्रशासन की ओर से दीघा और उसके आसपास के तटीय क्षेत्र ताजपुर, शंकरपुर व अन्य कुछ इलाकों में स्वच्छता को लेकर शुक्रवार को जागररूकता अभियान शुरू किया गया. जिसके तहत अलग-अलग इलाकों में साफ-सफाई की गयी. स्वच्छता को लेकर प्रशासन की ओर से कुछ निर्देश जारी किये गये हैं, जो एक जून से लागू होंगे. इसके पहले नियमों को लेकर संबंधित इलाकों में प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया गया है, जो 31 मई तक चलेगा. इस दिन रामनगर ब्लॉक-एक एवं पंचायत समिति की पहल पर दीघा के कई इलाकों में सफाई अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया. रामनगर ब्लॉक-एक की बीडीओ पूजा देबनाथ ने कहा, “दीघा को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह का अभियान 31 मई तक जारी रहेगा. हालांकि, एक जून से स्वच्छता को लेकर प्रशासन द्वारा दिये गये नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया जायेगा.” गौरतलब है कि गत गुरुवार को रामनगर ब्लॉक-एक स्थित पंचायत समिति के कक्ष में स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, ग्राम पंचायत के प्रधान, सदस्यगण व अन्य जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई जहां दीघा समेत आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई को लेकर कुछ दिशा-निर्देश तय किये गये. नियम के तहत एक जून से दीघा और आसपास के क्षेत्रों में गुटखा व पान खाकर सार्वजनिक क्षेत्रों में थूकने वालों को जुर्माना देना होगा. इतना ही नहीं, गाय व मवेशी पालने वाले अपने पशुओं को जहां-तहां चरने के लिए छोड़ नहीं सकते. ऐसा करने पर करीब पांच हजार रुपये का जुर्माना लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel