कोलकाता. हाल में ठंड ने अपनी दबिश बढ़ा दी थी. तापमान सामान्य से नीचे चला गया था. इसी बीच, रविवार को अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में तापमान थोड़ा बढ़ेगा, इसलिए अभी बंगाल में ठंड नहीं पड़ेगी. अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. यह श्रीलंकाई तट के पास स्थित है. यह धीरे-धीरे पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इसका प्रभाव अभी स्थल पर महसूस नहीं किया गया है. राज्य के उत्तर से दक्षिण तक किसी भी जिले में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है. सोमवार से बुधवार तक राज्य के सभी जिलों में सुबह के समय आसमान में कोहरा छाया रहेगा. दृश्यता 200 मीटर तक घट सकती है. हालांकि इसके लिए कहीं भी चेतावनी जारी करने जैसी स्थिति नहीं है. जिले के सभी हिस्सों में कोहरा नहीं रहेगा. सोमवार से दक्षिणी जिलों में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा. अगले चार दिनों में रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. सोमवार से उत्तर बंगाल के जिलों में भी इसी तरह रात के तापमान में वृद्धि हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

