संवाददाता, कोलकाता
सीमा पार कर भारत में घुसपैठ करने के आरोप में मुर्शिदाबाद के डोमकल उपमंडल के दो अलग-अलग इलाकों से छह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. बुधवार की रात डोमकल थाना क्षेत्र के भातशाला और रानीनगर के हारुडांगा सीमा से इन बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनके पास से बांग्लादेशी सिम समेत दो मोबाइल फोन बरामद किये हैं. वे भारत में कैसे आये? पुलिस इसकी जांच कर रही है. यहां आने का उनका मकसद क्या था, इस पर भी पूछताछ हो रही है.
डोमकल थाने की पुलिस ने एक सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया. उस दौरान पुलिस ने भातशाला चौराहे से आकाश शेख (20) व रॉबी शेख उर्फ सौन शेख (19) नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों बांग्लादेशी बांग्लादेश के करीमगंज जिले के किशोरगंज के बाशिंदा हैं. दूसरी ओर, पुलिस ने रानीनगर के सीमावर्ती गांव से मोहम्मद तारिकुल इस्लाम, मोहम्मद जसीमुद्दीन, मोहम्मद नूर इस्लाम व मोहम्मद रबीउल इस्लाम को गिरफ्तार किया. ये सभी बांग्लादेश के राजशाही जिले के सहरागाछी गांव के रहने वाले हैं.
पुलिस ने कहा कि बांग्लादेशियों ने बिना किसी वैध कागजात के सीमा पार की. पुलिस ने दावा किया कि घुसपैठियों ने कहा कि वे काम की तलाश में भारत आये थे. पुलिस ने घुसपैठ के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

