हुगली. देवानंदपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया के तहत मतदाता नामावली से जुड़े फॉर्म का वितरण शुरू हो गया है. फॉर्म वितरण का कार्य मतदान स्तर अधिकारी रिमझिम घोष राय के नेतृत्व में चल रहा है. वह घर-घर जाकर मतदाताओं को फॉर्म दे रही हैं और उन्हें फॉर्म भरने की प्रक्रिया समझा रही हैं. रिमझिम घोष राय ने बताया कि यदि किसी मतदाता को कोई परेशानी होती है, तो वह उनसे दूरभाष पर संपर्क कर सकता है. उन्होंने कहा कि तीन-चार दिन बाद भरे हुए फॉर्म एकत्र किये जायेंगे. ग्राम पंचायत के तृणमूल उपप्रधान पीयूष धर स्वयं बूथ स्तर प्रतिनिधि के रूप में सक्रिय हैं और मतदान अधिकारी के साथ घर-घर घूम रहे हैं. उनके साथ कई तृणमूल कार्यकर्ता भी मौजूद हैं. पीयूष धर ने कहा, “तृणमूल कांग्रेस पूरे साल लोगों के साथ रहती है, उनके सुख-दुख में शामिल होती है. जबकि अन्य दलों के लोग अब कहीं नजर नहीं आते.
पिछले चुनाव में इस बूथ पर भाजपा को करीब 400 वोट मिले थे, लेकिन अब उनके किसी कार्यकर्ता का पता नहीं चल रहा है.” स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर किसी अन्य राजनीतिक दल के बूथ स्तर प्रतिनिधि मैदान में दिखायी नहीं दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

