भारतीय मुसलमानों को डरने की कोई जरूरत नहीं, तृणमूल जनता में फैला रही भ्रम
संवाददाता, हावड़ा.
भाजपा केंद्रीय समिति के सदस्य और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है. शनिवार को हावड़ा मैदान स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान मिथुन ने कहा कि एसआइआर केवल उन लोगों के लिए है, जो भारतीय नहीं हैं. लेकिन अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं. भारतीय नागरिकों को इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है.
उन्होंने विशेष रूप से कहा : भारतीय मुसलमानों को भी एसआइआर से घबराने की जरूरत नहीं है. तृणमूल कांग्रेस इस मुद्दे को गलत तरीके से प्रस्तुत कर रही है और जनता के बीच डर का माहौल बना रही है. मिथुन ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस एसआइआर का विरोध इसलिए कर रही है क्योंकि उसे पता है कि इस प्रक्रिया में फर्जी मतदाताओं के नाम हट जायेंगे और इससे पार्टी को नुकसान होगा. यही कारण है कि तृणमूल नेता जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने सवाल उठाया : तृणमूल गैर-भारतीयों के प्रति इतनी दयालु क्यों है? मैं दूसरे देशों के नागरिकों के प्रति सहानुभूति रख सकता हूं, लेकिन भारत के कानून से ऊपर कोई नहीं. हाल के दिनों में एसआइआर को लेकर हुई आत्महत्याओं पर प्रतिक्रिया देते हुए मिथुन ने कहा : आखिर लोगों को इतना भय क्यों दिखाया गया कि वे जान देने पर मजबूर हो गये? ऐसा माहौल बनाया जा रहा है जिसमें निर्दोष लोग डर के कारण मर रहे हैं. मैं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा : 2026 का विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए अग्निपरीक्षा है और इस बार हम सब एकजुट होकर लड़ेंगे और राज्य में परिवर्तन लाकर रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

