व्यवसायियों तक पहुंची बड़ाबाजार आग की आंच
मनोरंजन सिंह, कोलकातामहानगर के हृदयस्थल बड़ाबाजार स्थित मछुआ इलाका मुख्य रूप से फलों और सब्जियों की थोक बिक्री के लिए जाना जाता है. इसी इलाके के मदन मोहन बर्मन स्ट्रीट स्थित रितुराज होटल में मंगलवार की रात लगी भीषण आग ने 14 की जानें ले ली. इस घटना को लेकर मछुआ के फूड मर्चेंट एसोसिएशन ने शोक जताया है और बुधवार को सभी दुकानों को बंद रखा गया. मछुआ के फल मंडी की दुकानों के साथ-साथ घटनास्थल से सटे आसपास की 150 से अधिक दुकानें बंद हैं. ऐसे में फल व्यवसायियों के साथ-साथ इर्द-गिर्द की दुकानों का व्यवसाय भी प्रभावित हुआ. व्यवसायियों का कहना है कि बुधवार को बंद रखने के साथ ही गुरुवार को मई दिवस है. ऐसे में दो दिन व्यवसाय पूरी तरह से बंद रहेगा. इस कारण करोड़ों का नुकसान होने की आशंका है. इस आग की घटना की आंच मछुआ बाजार के व्यवसायियों तक पहुंच गयी है. मंगलवार रात आग की घटना के बाद बुधवार सुबह से ही घटनास्थल से इर्द-गिर्द दुकानें बंद रहीं. इससे व्यवसाय को काफी नुकसान भी पहुंचा. यहां विभिन्न फल और सब्जियां थोक में बेचे जाते हैं, जो पूरे महानगर में विभिन्न दुकानों और विक्रेताओं को आपूर्ति करते हैं. मछुआ इलाके के एक व्यवसायी ने बताया कि अब दो-चार दिन व्यवसाय मंदा ही रहेगा. इसके बाद ही फिर रफ्तार पकड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

