गृह मंत्रालय का फैसला उत्तर बंगाल में हुए कई हमलों के बाद बढ़ायी गयी सुरक्षा कोलकाता. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी को पूरे देश में जेड श्रेणी सुरक्षा देने का फैसला किया है. इस निर्णय से पहले अधिकारी को पश्चिम बंगाल के बाहर जाने पर अलग-अलग सुरक्षा प्रदान की जाती थी. झारखंड और मणिपुर में उन्हें जेड श्रेणी सुरक्षा मिलती थी, जबकि अन्य राज्यों में वाई-प्लस सुरक्षा दी जाती थी. अब से अधिकारी को देश के किसी भी हिस्से में इस उच्च सुरक्षा श्रेणी का लाभ मिलेगा. सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय उत्तर बंगाल में भाजपा नेताओं पर हुए हमलों के बाद लिया गया है. हाल ही में पांच अगस्त को कूचबिहार दौरे के दौरान शुभेंदु अधिकारी पर हमला हुआ था. इसके अलावा मालदा उत्तर से भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी से विधायक शंकर घोष भी हमले के शिकार हुए थे. गृह मंत्रालय की आंतरिक रिपोर्ट में कहा गया है कि शुभेंदु अधिकारी बंगाल भाजपा के प्रमुख चेहरों में से एक हैं और देश के किसी भी हिस्से में उन पर हमले की संभावना है. भाजपा में शामिल होने के बाद अधिकारी ने पश्चिम बंगाल के अलावा महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है. सुरक्षा बढ़ाने के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री ने शीर्ष अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिकारी की सुरक्षा की समीक्षा की जाये और आवश्यक इंतजाम किये जायें. गृह मंत्रालय दिवाली से पहले इस फैसले की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

