कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा पुलिस पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाये जाने के एक दिन बाद सांसद व तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को दावा किया कि भाजपा विधायक एक ‘कुशल अभिनेता’ हैं. श्री अधिकारी ने आरोप लगाया था कि हावड़ा जिले में भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्र के दौरे के दौरान पुलिस ने उनके साथ मारपीट की थी. इस पर कल्याण बनर्जी ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि कोई नेता प्रतिपक्ष पर कैसे हमला कर सकता है, क्योंकि वह ‘हमेशा’ केंद्रीय बल के जवानों से घिरे रहते हैं. तृणमूल सांसद ने यह भी कहा कि अगर शुभेंदु अधिकारी के साथ वास्तव में धक्का-मुक्की की गयी होती, तो उन्हें ””खुशी”” होती. अधिकारी गत सोमवार को बेलगछिया गांव में हाल ही में हुए भू-धंसाव से प्रभावित निवासियों से मिलने गये थे. हालांकि, पुलिस ने कथित तौर पर उन्हें क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया, जिससे झड़प हो गयी. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि झड़प के दौरान उनसे दुर्व्यवहार व मारपीट की गयी. अधिकारी ने अपने दावों को पुष्ट करने के लिए खून से लथपथ हाथ भी दिखाया. भाजपा ने की निंदा : भाजपा महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने अधिकारी के बारे में बनर्जी की टिप्पणी को ‘अपमानजनक, निरंकुश, अलोकतांत्रिक और तृणमूल का असली चेहरा उजागर करने वाला’ करार दिया. बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि अधिकारी पर हमला दिखाता है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शासित पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष भी सुरक्षित नहीं हैं. एक पुलिसकर्मी किसी नेता के दौरे के दौरान उससे मारपीट कर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

