8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगासागर में पुल की आधारशिला को शुभेंदु ने बताया नया छल

मुख्यमंत्री बनर्जी ने सोमवार को गंगासागर मेले के लिए प्रसिद्ध सागर द्वीप को मुख्य भूमि से जोड़ने के लिए नदी पर बनने वाले पांच किलोमीटर लंबे पुल की आधारशिला रखी.

कोलकाता. मुख्यमंत्री बनर्जी ने सोमवार को गंगासागर मेले के लिए प्रसिद्ध सागर द्वीप को मुख्य भूमि से जोड़ने के लिए नदी पर बनने वाले पांच किलोमीटर लंबे पुल की आधारशिला रखी. वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इसे तृणमूल कांग्रेस सरकार का नया छल करार दिया. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कोलकाता में पत्रकारों से कहा कि ममता के दावे चाहे जो भी हों, वह इस परियोजना को कभी शुरू नहीं कर पाएंगी क्योंकि उनके पास न तो केंद्र से अनिवार्य मंजूरी है और न ही प्रस्तावित पुल तक जाने वाली सड़क के निर्माण के लिए उन्होंने एक इंच जमीन का अधिग्रहण किया है. अधिकारी ने कहा, “यह मुख्यमंत्री का एक और झूठ है, जो देउचा पचामी कोयला खदान और ताजपुर में अब तक शुरू नहीं हुए समुद्र बंदरगाह में एक लाख रोजगार के उनके वादों के अनुरूप ही है. मुझे समझ नहीं आता कि कोई गंगासागर के कपिल मुनि आश्रम में खड़े होकर इस तरह के झूठ कैसे बोल सकता है.” शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिर्फ झूठ की राजनीति कर रही हैं. इससे उन्हें कोई फायदा नहीं मिलने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel