15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवपुर के आवासीय परिसर में गोली चली, महिला घायल

पुलिस ने पति को लिया हिरासत में, पति का दावा पिस्तौल साफ करने के दौरान चली गोली

पुलिस ने पति को लिया हिरासत में, पति का दावा पिस्तौल साफ करने के दौरान चली गोली इस्तेमाल पिस्तौल को पुलिस ने किया जब्त हावड़ा. हावड़ा के शिवपुर में स्थित एक आलीशान आवासीय परिसर में एक महिला पर गोली चलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बुधवार को हुई इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत है. पुलिस ने बताया कि घायल महिला की पहचान पूनम यादव (29) के रूप में हुई है. शुरुआत में घायल महिला को पहले हावड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसकी हालत बिगड़ने पर उसे कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया. जहां उसका इलाज जारी है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक यह घटना शिवपुर स्थित आइडियल ग्रैंड आवासीय परिसर के डी ब्लॉक की पंद्रहवीं मंजिल के फ्लैट में हुई. पुलिस के मुताबिक, महिला के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति बिहार के सिवान का रहने वाला है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गोलीबारी में इस्तेमाल की गयी 9 एमएम की पिस्तौल वैध है या अवैध इसकी जांच पुलिस कर रही है. पुलिस ने पिस्तौल जब्त कर ली है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला के पति गोपाल यादव ने दावा किया कि वह अपनी लाइसेंसी पिस्तौल साफ कर रहा था कि तभी गलती से गोली चल गयी और गोली उसकी पत्नी की गर्दन को छूती हुई निकल गयी. हालांकि स्थानीय सूत्रों का कहना है कि घरेलू विवाद के कारण उक्त घटना हुई, अधिकारी ने बताया, ‘फ्लैट के अंदर गोली चली, जिससे पूनम खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ी. घटना की जानकारी होते ही स्थानीय निवासियों के साथ शिवपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल गृहिणी को अस्पताल पहुंचाया गया.’ सूत्र बताते हैं कि गोली महिला के गर्दन को छूती हुई निकल गयी. शिवपुर थाने की पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पति का दावा सही है और क्या घटना के समय दंपती के बीच कोई विवाद हुआ था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पति ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह अपनी पिस्तौल साफ कर रहा था, तभी गोली चल गयी. आवासीय परिसर के प्रबंधन कमेटी के एक पदाधिकारी ने बताया कि इस तरह की घटना इस आवासीय परिसर में पहले कभी नहीं हुई. घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला. उसमें दिख रहा है कि कई लोग घायल महिला को लिफ्ट में पंद्रहवीं मंजिल से नीचे लेकर उतर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel