19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूजा के 15 दिन पहले से चलायी जायेंगी शॉपिंग स्पेशल बसें : परिवहन मंत्री

पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े उत्सव, दुर्गापूजा में अब एक महीने से भी कम समय बचा है. इसलिए दुर्गापूजा के दौरान लोगों के लिए खरीदारी व पूजा मंडपों के दर्शन के लिए परिवहन विभाग की ओर से शॉपिंग स्पेशल बसें चलायी जायेंगी.

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े उत्सव, दुर्गापूजा में अब एक महीने से भी कम समय बचा है. इसलिए दुर्गापूजा के दौरान लोगों के लिए खरीदारी व पूजा मंडपों के दर्शन के लिए परिवहन विभाग की ओर से शॉपिंग स्पेशल बसें चलायी जायेंगी. यह जानकारी बुधवार को राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने दी. उन्हाेंने बताया कि इस बार, दुर्गापूजा से 15 दिन पहले से ही शहर में अतिरिक्त बसें चलायी जायेंगी. साथ ही, पूजा के दौरान आम लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए बसों की संख्या भी बढ़ायी जायेंगी. पूजा की खरीदारी अगले महीने यानी सितंबर के प्रथम सप्ताह से शुरू हो जायेगी और इस दौरान राज्य के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में लोग केवल पूजा की खरीदारी के लिए ही कोलकाता आते हैं. इसलिए इस बार पूजा में खरीदारी के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की जा रही है. ये बसें मुख्य रूप से हावड़ा और सियालदह से चलेंगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि ये बसें पूजा से 15 दिन पहले से चलेंगी. इस दौरान कुल 25 अतिरिक्त बसें चलायी जायेंगी. मंत्री ने कहा कि अगर मांग अधिक रही, तो स्थिति के अनुसार बसाें की संख्या और बढ़ायी जायेगी.

पूजा में रात भर चलेंगी बसें : उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान परिवहन विभाग की ओर से रात भर सरकारी बसें चलायी जायेंगी, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान लाखों लोग पूरी रात पूजा पंडालों में दर्शन के लिए जाते हैं. इसलिए उनकी सुविधा के लिए रात्रि सेवा बसें हावड़ा-सियालदह-बारासात की रूट पर चलायी जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel