हुगली
. श्रीरामपुर नगरपालिका के 24 नंबर वार्ड में आयोजित वोट-रक्षा शिविर में तृणमूल सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय ने भाजपा और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा : एक भी मतदाता का नाम कटने नहीं दूंगा. अगर किसी का नाम काटा गया, तो इसकी जिम्मेदारी भाजपा की होगी. मैं हार नहीं मानूंगा और सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई जारी रखूंगा. कल्याण ने आरोप लगाया कि 2002 में मतदाता सूची में शामिल लोगों को अनिवार्य रूप से पुनः एन्यूमरेशन फॉर्म भरने के लिए बाध्य किया जा रहा है और यदि वे फॉर्म नहीं भरते तो उनके नाम सूची से हटा दिये जा रहे हैं. उनके अनुसार, इस प्रक्रिया से पहले ही करीब दो करोड़ 80 लाख लोगों के नाम हटाये जा चुके हैं और वे अब मतदाता नहीं माने जा रहे. उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी कटाक्ष किया और कहा कि यह स्थिति चिंताजनक है. शिविर में उपस्थित नागरिकों से उन्होंने अपील की कि वे अपने मतदाता नामों की रक्षा के लिए सतर्क और एकजुट रहें तथा किसी भी अनियमितता को बर्दाश्त न करें.शांतनु ठाकुर ने भरा एसआइआर फाॅर्म
पश्चिम बंगाल में एसआइआर के आतंक के बीच ही मतुआ समुदाय के लोगों में डर दूर करने के लिए रविवार को केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने खुद एसआइआर फाॅर्म भरा. कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर को एसआइआर फाॅर्म दिया गया था. उन्होंने रविवार को ठाकुरनगर के ठाकुरबाड़ी स्थित अपने आवास पर एसआइआर फाॅर्म भरा. उन्होंने मतुआ समुदाय के लोगों में एसआइआर को लेकर किसी तरह का भ्रम न रहे, इसे दूर करने के लिए अपना फाॅर्म भरा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

