कल्याणी. नदिया जिले के शांतिपुर के नृसिंहपुर तेवाड़ी मठ प्राथमिक विद्यालय पिछले नौ दिनों से बंद है. स्कूल के तीनों शिक्षक कथित तौर पर एसआइआर कार्यक्रम में व्यस्त हैं, जिससे पठन-पाठन ठप है. पूजा के बाद से अनियमित कक्षाओं से नाराज अभिभावक अब स्कूल बंद होने से चिंतित हैं, खासकर क्योंकि वार्षिक परीक्षाएं दिसंबर में हैं.
स्थानीय भाजपा पंचायत सदस्य का कहना है कि प्रधानाध्यापक को 3 नवंबर को स्कूल बंद न करने की चेतावनी दी गयी थी. शांतिपुर नोतुन चक्र के एसआइ गौतम पाल ने भी कहा कि जरूरत पड़ने पर अन्य स्कूलों से शिक्षक बुलाकर कक्षाएं शुरू की जा सकती थीं, लेकिन दस दिन बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. तृणमूल पंचायत प्रधान बीरेन महतो ने दावा किया कि उन्हें स्कूल बंद होने की जानकारी मीडिया से मिली. उन्होंने कहा कि प्रशासन को पहले सूचित किया जाना चाहिए था. स्कूल इंस्पेक्टर ने बताया कि अभिभावकों की शिकायत पर 4 नवंबर को मेल के जरिए अधिकारियों को सूचित किया गया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.
स्थानीय लोग नाराज हैं कि पड़ोसी स्कूलों से शिक्षक नहीं भेजे गये और छात्रों को रोज स्कूल आने पर ताले लगे मिलते हैं. अभिभावक मांग कर रहे हैं कि परीक्षा से पहले तत्काल कदम उठाए जाए, अन्यथा बच्चों के भविष्य पर नकारात्मक असर पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

