भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या का मामला
संवाददाता, कोलकाताउत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली के पूर्व तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां ने भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले की सीबीआइ जांच के आदेश को चुनौती दी है. इसे लेकर शेख शाहजहां ने कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया है कि उनके पक्ष को सुने बिना ही अदालत ने मामले की सीबीआइ जांच का आदेश दे दिया है.गौरतलब है कि कलकत्ता हाइकोर्ट ने संदेशखाली के भंगीपाड़ा में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या मामले की सीबीआइ जांच का आदेश दिया है. बताया गया है कि अदालत ने यह आदेश इस मामले के मुख्य आरोप शेख शाहजहां को शामिल किये बिना और उनका बयान सुने बिना ही दे दिया है. इसलिए, अब शेख शाहजहां ने सीबीआइ जांच के आदेश को चुनौती देते हुए हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हाइकोर्ट की न्यायाधीश शुभ्रा घोष की अदालत में अगले सप्ताह इस मामले की सुनवाई होने की संभावना है.
इस मामले में हाइकोर्ट की खंडपीठ में एक पुनर्विचार याचिका भी दायर की गयी है. याचिकाकर्ता के वकील रजत सिन्हा राय ने कहा कि रिट याचिका के मामले में सभी को शामिल करना और सभी के बयान सुनना महत्वपूर्ण है. लेकिन इस मामले में उनका बयान नहीं सुना गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

