बैरकपुर. छात्र संगठन एसएफआइ की राज्य समिति का एक नेता यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिर गया है. आरोप है कि उसने संगठन की ही एक महिला सदस्य को बार-बार कुप्रस्ताव दिया और उस पर दबाव डाला. इससे परेशान युवती ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. शिकायत करने वाली युवती मूल रूप से दुर्गापुर की रहने वाली है, लेकिन पढ़ाई के सिलसिले में पिछले कुछ वर्षों से दमदम में रह रही थी और छात्र राजनीति में सक्रिय थी. उसने जिला नेताओं को भेजे इस्तीफा पत्र में गंभीर आरोप लगाये हैं. यह पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी नेता उसे कई बार शराब पिलाने की कोशिश करता था और दमदम छावनी इलाके के एक खाली फ्लैट में ले जाने की बात कहता था. जब उसने इनकार किया, तो उस पर तरह-तरह का दबाव बनाया गया. कथित तौर पर उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए लगातार दबाव डाला गया. युवती का कहना है कि उसने कभी भी उसके प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया. आरोपी छात्र नेता लेकटाउन का निवासी बताया गया है और दक्षिण दमदम उसका मुख्य राजनीतिक क्षेत्र है. वह साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज का पूर्व छात्र भी रह चुका है.
युवती की शिकायत पत्र की प्रतियां माकपा राज्य समिति सदस्य सायनदीप मित्रा, एसएफआइ के राज्य सचिव, संगठन के अध्यक्ष और उत्तर 24 परगना जिला समिति को भेजी गयी हैं. एसएफआइ उत्तर 24 परगना जिला सचिव आकाश कर ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, “हमें बुधवार को शिकायत मिली है.
संगठन के नियमों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

