बनगांव. शादी का झांसा देकर एक तलाकशुदा युवती से शारीरिक संबंध बनाने और अंतरंग पलों की तस्वीरें लेकर ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सागर राजवंशी के रूप में हुई है, जो मुर्शिदाबाद के कांदी का निवासी है. पुलिस के अनुसार, आरोपी सागर ने सोशल मीडिया के माध्यम से युवती से दोस्ती की. यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गयी. आरोप है कि सागर ने युवती को शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाये और उसके अंतरंग पलों की तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कर लीं. बाद में आरोपी ने इन तस्वीरों का इस्तेमाल कर युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. उसने तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी देकर युवती से समय-समय पर करीब तीन लाख रुपये ठग लिये. आखिरकार, परेशान होकर युवती ने बनगांव थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को आरोपी सागर राजवंशी को कांदी इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है