कोलकाता. अलीपुरदुआर के शामुकतला थाना क्षेत्र में एक साधु का शव नदी से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान महेंद्र सूत्रधार के रूप में हुई है, जो पिछले छह से सात महीनों से लालपुर श्मशान घाट स्थित काली मंदिर में रह रहा था. पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है और हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया है. जानकारी के अनुसार, लालपुर श्मशान घाट से लगभग एक किलोमीटर दूर मियापाड़ा इलाके में धारसी नदी से रविवार सुबह साधु का शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने नदी में शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची शामुकतला थाने की पुलिस ने शव को बाहर निकालकर शामुकतला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसके मृत होने की पुष्टि की. पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना मिलने के बाद साधु के कमरे की जांच की गयी. कमरे के अंदर सामान बिखरा हुआ मिला. बताया गया है कि कमरे के दो दरवाजे अंदर से बंद थे, जबकि एक खिड़की खुली हुई थी. इससे पूरे मामले को लेकर संदेह और गहरा गया है.स्थानीय निवासियों का कहना है कि सूत्रधार को शुक्रवार को भी इलाके में देखा गया था. कुछ लोगों ने दावा किया कि वह रात में उनके घर भोजन करने भी गया था. इसके बाद से उसका पता नहीं चल रहा था. स्थानीय लोगों ने मामले की निष्पक्ष और तेज जांच की मांग की है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

