हुगली. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर उत्तरपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) के लिए रविवार को फनिंद्र भवन में प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. लेकिन शिविर में तृणमूल के कई वरिष्ठ नेताओं की अनुपस्थिति से संगठनात्मक एकता पर सवाल खड़े हो गये हैं. विधायक कंचन मल्लिक ने दावा किया कि सभी नेताओं को आमंत्रण भेजा गया था. व्हाट्सऐप के माध्यम से सूचित किया गया था. इसके बावजूद कई प्रमुख नेता अनुपस्थित रहे. इनमें जिलाध्यक्ष अरिंदम गुईन, जिला युवा अध्यक्ष शुभदीप मुखर्जी, कोन्नगर नगरपालिका के चेयरमैन स्वपन दास, उत्तरपाड़ा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन खोकन दास, रघुनाथपुर ग्राम पंचायत के प्रधान केष्टो मंडल सहित कई पार्षद शामिल हैं. खोकन मंडल तो कार्यक्रम स्थल पर आकर भी लौट गये.
उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें सही ढंग से आमंत्रण नहीं मिला. इस संबंध में विधायक कंचन मल्लिक ने कहा कि सभी को जानकारी दी गयी थी. हमारा आपसी कोई मतभेद नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

