कोलकाता. प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी ने साॅल्टलेक स्थित गर्ल्स हॉस्टल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए और सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है. यह कदम उस घटना के बाद उठाया गया है, जिसमें एक शख्स हॉस्टल के बाहर मंडराते हुए छात्राओं को अश्लील इशारे कर रहा था. क्या है मामला : घटना 12 नवंबर की रात लगभग 1:30 बजे से तीन बजे के बीच हुई. प्रथम वर्ष की छात्राओं ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति हॉस्टल के पीछे वाले पार्क में आकर अश्लील इशारे कर रहा था, जिससे वे भयभीत हो गयीं. छात्राओं ने तुरंत अपने सीनियर्स को सूचना दी.
पहले भी 15 सितंबर और छह नवंबर को हॉस्टल के अन्य कमरों के सामने इसी तरह की घटनाएं हुई थीं. छात्राओं ने तुरंत हॉस्टल सुपरिटेंडेंट को सूचित किया, लेकिन उनका जवाब धीमा रहा. बाद में लगभग 2:15 बजे पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. प्रेसिडेंसी एलुमनाई एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बिभाष चौधरी ने कहा कि प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
सुरक्षा के उपाय
छात्र डीन अरुण मैती ने कहा कि सुरक्षा स्थिति का विस्तृत जायजा लिया गया है. इस आधार पर प्रशासन ने निम्नलिखित कदम उठाने का निर्णय लिया है:
हॉस्टल के आसपास और अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे
हॉस्टल के चारों ओर बाड़ लगायी जायेगी
स्विमिंग पूल की ओर वाली दीवार को एस्बेस्टस से ढक दिया जायेगा
स्थानीय पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने का अनुरोध किया जायेगा
नगर निगम भी सुरक्षा और क्षेत्रीय सुधार के लिए कार्रवाई करेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

