21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सियालदह-कल्याणी एसी लोकल कल से चलेगी

यानी अब यात्री सियालदह-कृष्णानगर एसी लोकल की सेवा सप्ताह के सातों दिन हासिल कर सकेंगे.

कोलकाता. सियालदह मंडल में जल्द ही सियालदह और कल्याणी स्टेशनों के बीच एक नयी वातानुकूलित (एसी) इएमयू लोकल ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है. इसके साथ ही सियालदह-कृष्णानगर सेक्शन पर मौजूदा एसी सेवा को रविवार को भी चलेगी. यानी अब यात्री सियालदह-कृष्णानगर एसी लोकल की सेवा सप्ताह के सातों दिन हासिल कर सकेंगे. 4 दिसंबर से सियालदह-कल्याणी एसी लोकल और 7 दिसंबर से विस्तारित सियालदह – कृष्णानगर एसी लोकल सेवा शुरू होगी. इस बढ़ी हुई सेवा के शुरू होने से रोजाना हजारों यात्रियों लाभान्वित होंगे. 31347/31344 सियालदह-कल्याणी-सियालदह एसी इएमयू लोकल सप्ताह में छह दिन (सोमवार से शनिवार) चलेगी. यह ट्रेन सियालदह स्टेशन से अपराह्न 3:35 बजे रवाना होगी और अपराह्न शाम 4.52 बजे कल्याणी स्टेशन पहुंचेगी. डाउन ट्रेन कल्याणी से शाम 5.02 बजे प्रस्थान करके शाम 6.20 बजे सियालदह स्टेशन पहुंचेगी. इसी तरह से 31847/31848 सियालदह – कृष्णानगर एसी लोकल, जो पहले कुछ निश्चित दिनों में चलती थी, अब सप्ताह में एक अतिरिक्त दिन, विशेष रूप से रविवार को (अलग समय पर) भी चलेगी. 7 दिसंबर से शुरू होने वाला यह विस्तार, विशेष रूप से सप्ताहांत के दौरान अपनी यात्रा की योजना बनाने वाले बड़ी संख्या में आगंतुकों और श्रद्धालुओं को लाभ होगा. 31847/31848 सियालदह – कृष्णानगर रविवार को सियालदह स्टेशन से सुबह 11.55 बजे प्रस्थान करेगी और अपराह्न 2.11 बजे कृष्णानगर स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन कृष्णानगर स्टेशन से अपराह्न 4.05 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 6.20 बजे सियालदह स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में बिधाननगर, दमदम, बेलघरिया, सोदेपुर, खड़दह, बैरकपुर, श्याम नगर, नैहाटी, कांचरापाड़ा, कल्याणी, चाकदह, और राणाघाट में रूकेगी. नयी सेवा से सियालदह मंडल में यात्री सेवा में एक उल्लेखनीय वृद्धि होगी. सियालदह-कृष्णानगर एसी लोकल सेवा का रविवार को भी विस्तार करने की मांग यात्री काफी समय से कर रहे थे. यात्रियों का कहना है कि इस मार्ग पर कल्याणी विश्वविद्यालय जैसे प्रमुख शिक्षण संस्थानों के साथ एम्स कल्याणी जैसे बेहतरीन अस्पताल भी हैं. इससे मरीजों को काफी सुविधा होगी. कल्याणी के आसपास के औद्योगिक, प्रशासनिक और वाणिज्यिक केंद्रों की ओर जाने वाले पेशेवर, लगातार उपनगरीय ट्रेनों के बजाय एक आरामदायक और भरोसेमंद विकल्प एसी लोकल ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel