खड़गपुर.
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना एक नंबर ब्लॉक के मौला गांव के चायवाले बच्चू चौधरी ने अपनी छोटी बेटी का सपना पूरा करने के लिए ऐसा काम किया, जो इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. बच्चू ने चार साल तक चाय बेचकर जमा किये खुदरा पैसों से अपनी बेटी के लिए एक स्कूटी खरीदी. शनिवार को बच्चू चौधरी गोंसाईबाजार स्थित एक बाइक शोरूम में पहुंचे. जब उन्होंने भुगतान के लिए सिक्कों से भरा बोरा खोला, तो वहां मौजूद कर्मचारी दंग रह गये. पहले तो किसी को यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब बोरा खोला गया तो फर्श पर पैसों के ढेर लग गये. शोरूम के कर्मचारियों ने करीब ढाई घंटे तक आठ लोगों की टीम बनाकर गिनती की, जिसमें 69 हजार रुपये निकले. इसके बाद बच्चू ने बाकी रकम जोड़कर कुल एक लाख 10 हजार रुपये में स्कूटी खरीदी. बच्चू चौधरी ने कहा, ””मैंने बेटी से वादा किया था कि उसके लिए स्कूटी खरीदूंगा. आज वह सपना पूरा हुआ. मैं बहुत खुश हूं.””पहले भी सिक्कों से की थी बड़ी बेटी की शादी : स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चू को नकदी इकट्ठा करने की आदत पुरानी है. कुछ वर्ष पहले उन्होंने इसी तरह सिक्कों से धन जुटाकर अपनी बड़ी बेटी की शादी की थी. इस बार उन्होंने छोटी बेटी का शौक पूरा किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

