13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निवेश के लिए संवत 2082 होगा बेहतर

दिवाली से शुरू होगा शुभ मुहूर्त

दिवाली से शुरू होगा शुभ मुहूर्त

कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार निवेश के लिए अनुकूल समय

त्योहारों के सीजन में बढ़ी सोने और कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की मांग

कोलकाता. हिंदू पौराणिक परंपरा के अनुसार, दिवाली किसी भी नयी शुरुआत के लिए सबसे शुभ समय माना जाता है. इस दिन से लोग नये कारोबार और निवेश की शुरुआत करते हैं. इस वर्ष भी दिवाली से ट्रेडिंग और निवेश के लिए समय अनुकूल है. देश की अग्रणी ब्रोकरेज और निवेश परामर्श कंपनी कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड ने शुभ दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र के लिए अपने टॉप स्टॉक पिक्स की घोषणा की है, जो संवत 2082 की शुरुआत का प्रतीक है. कंपनी ने भारत के बाजारों के लिए सतर्क रूप से आशावादी दृष्टिकोण साझा किया है. इसके तहत अगले कुछ तिमाहियों में कॉरपोरेट आय में स्थिरता, सुधरते हुए मैक्रोइकोनॉमिक संकेतक और मजबूत निवेश माहौल को सकारात्मक कारक बताया गया है. कोटक सिक्योरिटीज के हेड इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान ने कहा कि संवत 2081 निवेशकों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा, जिसने इक्विटी निवेशकों को सीमित रिटर्न दिये. हालांकि, तीन वर्षों की अवधि में निवेशकों को संतोषजनक रिटर्न मिला है. उन्होंने कहा, “अब समय है कि भारतीय अपनी सुविधा और आराम के दायरे से बाहर निकलें, ताकि एक ऐसा भारत बनाया जा सके जो भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सके. वित्त वर्ष 2026-27 के दौरान कमाई में मजबूत वृद्धि होने की संभावना है.”

एग्री बिजनेस लिमिटेड के सेल्स और मार्केटिंग के संयुक्त अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने कहा कि दिवाली जैसे त्योहार भारत की संस्कृति का दिल हैं. यह समय घर वापसी, परिवार और घर के खाने की खुशियों का जश्न मनाने का होता है. उन्होंने कहा कि हाल ही में जीएसटी को आसान बनाना एक अच्छा कदम है, जिससे जरूरी चीजें आसानी से मिल रही हैं और त्योहारों का माहौल बढ़ा है. इस साल कंपनी ने एआइ आधारित फिल्म और यूजीसी डिजिटल कैंपेन के जरिये एक इंटरैक्टिव डिजिटल इनोवेशन पेश किया है.

कल्याण ज्वेलर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन ने बताया कि सोने की कीमत लंबे समय के निवेश और परंपराओं के लिए बनी हुई है. दिवाली के बाद शादियों का सीजन आता है, इसलिए खरीदारी मौकों के हिसाब से होती है. उन्होंने कहा कि चालू तिमाही की शुरुआत अच्छी रही है और हमारे सभी बड़े मार्केट में अच्छी संख्या में लोगों के आने से उत्साह बढ़ा है. हम त्योहारों के सीजन को लेकर उत्साहित हैं, जिसे अच्छी प्री-बुकिंग, नये कलेक्शन, कैंपेन और दिवाली से पहले कल्याण के 15 और शोरूम के लॉन्च से सपोर्ट मिला है.

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के ग्लोबल हेड- कैटेगरी डायरेक्शन और सीएमओ (इंडिया) अश्विन मूर्ति ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती के बाद फेस्टिवल सीजन और भी सुनहरा हो गया है. दिवाली के मौके पर लोग अपने घरों की सफाई और सजावट करते हैं, जिससे घरेलू कीटनाशक, एयर केयर और हेयर कलर जैसी कैटेगरी में मांग बढ़ गयी है. उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि दिवाली 2025 कंजम्पशन और ब्रांड बिल्डिंग दोनों के लिए एक मजबूत सीजन होगा. “

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel