दिल्ली में धमाके के बाद बढ़ायी गयी है चौकसी
संवाददाता, कोलकाता.
रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व रेलवे के महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमिय नंदन सिन्हा ने सोमवार को हावड़ा स्टेशन का निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. दिल्ली के में हुए धमाके के बाद देश के महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक हावड़ा स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया था. साथ ही पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे के भी स्टेशनों की सुरक्षा सख्त करते हुआ आरपीएफ को हाई अलर्ट कर दिया गया था.
सोमवार को हावड़ा स्टेशन पहुंचे आइजी सह पीसीएससी श्री सिन्हा ने हावड़ा स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा लागू की जा रही मौजूदा सुरक्षा व्यवस्थाओं और उपायों की समीक्षा की. उन्होंने सीसीटीवी और एफआरएस-आधारित निगरानी प्रणाली को देखा. बैगेज स्कैनर के प्रभावी संचालन, आने-जाने वाले यात्रियों की क्रमिक आवाजाही और सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से अन्य उपायों पर जोर दिया. किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति पर कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए एक सख्त प्रवेश-नियंत्रण तंत्र लागू किया गया है. खोजी और विस्फोटक खोजी कुत्तों के दस्ते को स्टेशन और ट्रेनों में संदिग्ध वस्तुओं की जांच के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान आरपीएफ के आइजी श्री सिन्हा ने यात्रियों से आग्रह किया है कि रेलवे स्टेशन पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि को देखते ही आरपीएफ अधिकारियों को सूचित करें.
देश का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन हावड़ा स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन लगभग 10 लाख यात्री आते हैं, ऐसे में सुरक्षा को पुख्ता करते हुए दो कंपनी रेलवे विशेष सुरक्षा बल ( आरपीएसएफ ) की दो अतिरिक्त कंपनियों को हावड़ा स्टेशन के निगरानी के लिए तैनात किया गया है. रेलवे द्वारा हावड़ा स्टेशन की सुरक्षा को हमेशा से ही सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहा है. निरीक्षण के दौरान हावड़ा मंडल और पूर्व रेलवे मुख्यालय के वरिष्ठ आरपीएफ अधिकारी भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

