कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बासंती थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बच्चा समेत 10 लोग घायल हो गये. हादसा बासंती राज्य सड़क के काली बटतला मोड़ के पास हुआ, जब सड़क किनारे खड़ी कार के पीछे एक तेज रफ्तार यात्री वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झड़खाली जा रही एक यात्री वाहन काली बटतला मोड़ के पास खड़ी एक निजी कार से टकरा गयी. हादसे में कुल 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है. स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत घायलों को बासंती ब्लॉक ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया.
वहां प्राथमिक उपचार के बाद एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को कैनिंग अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

