कोलकाता. दिवंगत रिजवानुर रहमान की मां किश्वर जहां का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वृद्धावस्था संबंधी बीमारी के कारण उनका निधन हुआ है. बुधवार की शाम 7:45 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वह 81 वर्ष की थीं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रिज़वानुर और रुकबानुर की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया और व्यक्तिगत संबंधों का भी जिक्र किया. 21 सितंबर, 2007 को रिजवानुर रहमान का शव रेल की पटरियों पर मिला था. एक सुसाइड नोट भी मिला था. सीबीआइ की चार्जशीट में प्रियंका तोदी के पिता अशोक तोदी, चाचा प्रदीप तोदी और कई अन्य लोगों पर उकसावे का आरोप लगाया गया था. किश्वर जहां ने अपने बेटे की मौत के लिए तत्कालीन कोलकाता पुलिस प्रमुख ज्ञानवंत सिंह और अजय कुमार को भी ज़िम्मेदार ठहराया था और न्याय की मांग की थी. वामपंथी शासन काल की उस घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया था. तब से ममता बनर्जी कई बार रिज़वानुर के घर जा चुकी हैं. रिज़वानुर के भाई रुकबानुर बाद में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये थे. वह वर्तमान में विधायक हैं. उस दिन को याद करते हुए ममता ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “मेरा उनसे गहरा व्यक्तिगत रिश्ता था. एक करीबी रिश्तेदार की तरह वह मुझे बहुत प्यार करती थीं. मैं हर ईद पर उनसे मिलने जाती थी. वह हमेशा मेरे दिल में रहेंगी. ”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

