कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी घबराई हुई है, क्योंकि एनएचआरसी और राज्यपाल के दौरे से ‘तृणमूल और दंगाइयों के बीच सांठगांठ’ का खुलासा हो सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि वोट बैंक के लिए दंगाइयों को संरक्षण दिया जा रहा है और तुष्टीकरण की राजनीति की जा रही है. श्री मजूमदार ने कहा, ‘तृणमूल घबरायी हुई है, क्योंकि उन्हें पता है कि इन दौरों से हिंसा के जिम्मेदार लोगों के साथ उनके संबंधों का खुलासा हो जायेगा. वे अल्पसंख्यक वोट बैंक की राजनीति के लिए दोषियों को बचा रहे हैं.’ गौरतलब है कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान 11 और 12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद जिले के कुछ हिस्सों, मुख्य रूप से सूटी, शमशेरगंज, धुलियान और जंगीपुर में सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी थी और सैकड़ों लोग बेघर हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

