बनगांव.
एसआइआर के आतंक के बीच पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों से बांग्लादेशी वापस लौट रहे हैं. इसी बीच राज्य के विभिन्न होम में रहनेवाले कुल 30 बांग्लादेशी को बुधवार को बनगांव के पेट्रापोल सीमा के रास्ते बांग्लादेश उनके घर वापस भेजा गया. इनमें अनवर हुसैन, कामाख्यागुड़ी के तपोवन होम से बांग्लादेश के कुरीग्राम स्थित अपने घर लौटे. इसी तरह से 12 वर्षीय किशोर लगभग एक साल बाद बांग्लादेश में अपने माता-पिता के पास लौटा. यह बांग्लादेशी किशोर किसी तरह पश्चिम बंगाल से कंटीली तारें पार करके इस तरफ पहुंच गया था. उसे उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज स्थित कुनोर होम में रखा गया था.मंगलवार की सुबह पुलिस अनवर को कामाख्यागुड़ी स्थित घर से लेकर पेट्रोपोल बॉर्डर के लिए रवाना हुई. फिर मुर्शिदाबाद के बरहमपुर में रात बिताने के बाद अनवर बुधवार को बनगांव स्थित पेट्रोपोल बॉर्डर पर पहुंचा. अनवर समेत राज्य के विभिन्न होम से 30 लोगों को बांग्लादेश भेजा गया. दोनों देशों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बंगाल से 30 लोग बांग्लादेश में अपने घर लौटे. बताया जाता है कि ये लोग किसी ने किसी तरह से बांग्लादेश से भारत में आ गये थे, जो वर्षों से होम में रह रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

