7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रपति से मिले मतुआ समुदाय के प्रतिनिधि

बनगांव से भाजपा सांसद व केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने बुधवार को मतुआ महासंघ के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नयी दिल्ली में मुलाकात की.

केंद्रीय मंत्री ने किया प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व, नागरिकता के मुद्दे पर चर्चा

संवाददाता, बनगांवबनगांव से भाजपा सांसद व केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने बुधवार को मतुआ महासंघ के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नयी दिल्ली में मुलाकात की. बाद में शांतनु ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रपति के साथ मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. हमने उन्हें बताया कि मतुआ लोगों को नागरिकता मिलने वाली है. एसआइआर (मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण) के बारे में राष्ट्रपति से बात नहीं हुई. उन्होंने मतुआ लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास को लेकर चर्चा की. गौरतलब है कि राष्ट्रपति से मुलाकात से पहले शांतनु ठाकुर ने कहा था कि वह मतुआ कम्युनिटी के डेलीगेट्स को लेकर बात करने जा रहे हैं, ताकि भविष्य में मतुआ समुदाय का विकास हो सके. मतुआ प्रतिनिधि राष्ट्रपति से बात करेंगे कि समुदाय के सामाजिक-आर्थिक विकास को कैसे बेहतर बनाया जाये. ठाकुर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) के मुद्दे पर आम लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और सत्ताधारी पार्टी तृणमूल के नेताओं के उकसाने की वजह से लोगों को सीएए को लेकर गलत जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सीएए का विरोध किया, उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी. उन्होंने कहा कि नागरिकता मिलने में देरी हो रही है. लेकिन इस मामले में सिक्योरिटी का भी मुद्दा है, इसलिए देरी हो रही है. मैंने यह बात पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बता दिया है. उन्होंने गृहमंत्री से सीएए के लिए आवेदन करने वालों के कागजात देखकर एसआइआर के तहत नागरिकता देने को पहले ही कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel