22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारासात के मुर्दाघर में शव की आंखें खा गये चूहे

बारासात मेडिकल कॉलेज के मुर्दाघर में एक शव की आंखें गायब थी, इसे लेकर परिजनों ने काफी हंगामा किया था.

दूसरी पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

संवाददाता, बारासात.

बारासात मेडिकल कॉलेज के मुर्दाघर में एक शव की आंखें गायब थी, इसे लेकर परिजनों ने काफी हंगामा किया था. हंगामे के बाद सीएम ममता बनर्जी के हस्तक्षेप से जांच शुरू हुई और फिर से पोस्टमार्टम किया गया. दूसरी पोस्टमार्टम में प्राथमिक रिपोर्ट में पाया गया है कि मृत युवक प्रीतम घोष की आंखें चूहों ने खा ली है. जांचकर्ताओं की मेडिकल रिपोर्ट में इसका जिक्र किया है. पहली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आंखें गायब होने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं थी. सीएम के हस्तक्षेप के बाद दूसरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट इसका खुलासा हुआ है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दूसरी ऑटोप्सी की गयी. बारासात मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद अब जल्द ही मुर्दाघर को दूसरी जगह ले जाने का फैसला लिया गया है. माना जा रहा है कि पुराने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के गेट नंबर-2 के पास मौजूदा मुर्दाघर को बंद करके नया मुर्दाघर तैयार किया जायेगा.

इधर, मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी का दस्तावेज भी दिया गया है. बुधवार को ही मृतक के घर राज्य पुलिस के एडीजी (दक्षिण बंगाल) ने जाकर मृतक के मां कृष्णा घोष को भूमि सुधार विभाग में नौकरी का पत्र सौंपा. मालूम हो कि सड़क दुर्घटना में बारासात के काजीपाड़ा निवासी प्रीतम घोष की मौत के बाद उसका शव बारासात मेडिकल कॉलेज के मुर्दाघर से निकालकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय मंगलवार को परिजनों ने देखा कि शव की एक आंख गायब थी. इससे घटना को लेकर परिवार वालों ने आंख चोरी का आरोप लगाकर बारासात अस्पताल के अधिकारियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए मंगलवार को अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए जेसोर रोड पर रास्ता अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया.

इसी दौरान बनगांव में रैली व जनसभा को संबोधित कर लौट रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काफिला जेसोर रोड पर ही प्रदर्शनकारियों के बीच फंस गया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने परिजनों की शिकायतें सुनीं. फिर मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच का भरोसा दिलाया. फिर बारासात मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच शुरू की. स्वास्थ्य विभाग ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel